World Cup 2019: Shikhar Dhawan posted a motivational tweet of Rahat Indori's poem| वनइंडिया हिंदी

2019-06-12 438

Shikhar Dhawan as the India opener made his intentions very clear of making a strong comeback through his tweet on Wednesday, just a day after it was announced that he would be out of the World Cup 2019 for at least 2 weeks with a thumb injury.Dhawan posted a motivational tweet on his page, taking lines from Dr. Rahat Indori's poem, signalling his intentions.

मौजूद वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले शिखर धवन चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. वह तीन हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं, धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. धवन ने ट्विटर पर राहत इंदौरी का शेर लिखते हुए पोस्ट किया है।

#WorldCup2019 #ShikharDhawan #RahatIndori